Last Updated:
साउथ अफ्रीका की टीम जिम्बाब्वे में आयोजित होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. रासी वान डेर डुसेन साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे. ट्राई सीरीज तीसरी टीम न्यूजीलैंड की होगी.
रासी वान डेर डुसेन साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान बनाए गए हैं.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे में खेली जाने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका ने टीम की कमान बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन को सौंपी है. ट्राई सीरीज का आयोजन जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में होगा. 14 जुलाई से ट्राई सीरीज की शुरुआत होगी. फाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगा.
शुकरी कॉनराड के लिए बतौर कोच पहला टी20 असाइनमेंट है
यह ट्राई सीरीज शुकरी कॉनराड के लिए ऑल-फॉर्मेट हेड कोच के रूप में नियुक्त होने के बाद पहला टी20 असाइनमेंट भी है. 11 जुलाई को हरारे के लिए रवाना होने से पहले टीम 9-10 जुलाई को प्रिटोरिया के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में साउथ अफ्रीका ए टीम के हेड कोच वांडिले ग्वावु के मार्गदर्शन में दो दिवसीय शिविर के लिए एकत्रित होगी. न्यूजीलैंड को रॉब वाल्टर ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व व्हाइट-बॉल कोच के रूप में काम किया है.
दक्षिण अफ्रीका 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के साथ इस ट्राई सीरीज की शुरुआत करेगा. इसके बाद टीम 16 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 और 22 जुलाई को क्रमश: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को एक बार फिर चुनौती देगी. सीरीज के सभी मुकाबलों का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा.
दक्षिण अफ्रीका की टीम : रासी वान डेर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और एंडिले सिमलेन.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें