डेब्यू से पहले उड़ गए थे होश, रातभर जागता रहा, फिर खानी पड़ी नींद की गोली, भारतीय स्टार का खुलासा

डेब्यू से पहले उड़ गए थे होश, रातभर जागता रहा, फिर खानी पड़ी नींद की गोली, भारतीय स्टार का खुलासा


Last Updated:

Shikhar Dhawan Autobiography: स्टार क्रिकेटर शिखर धवन की आत्मकथा मार्केट में आ रही है. गब्बर ने इसमें अपने करियर के उतारचढ़ाव और विवादों पर बात की है. धवन ने यह भी बताया है कि उन्हें एमएस धोनी में बॉलीवुड हीरो …और पढ़ें

शिखर धवन और शुभमन गिल. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • शिखर धवन ने लिखी आत्मकथा.
  • गब्बर ने डेब्यू मैच को याद किया.
  • विवादों पर भी की है खुलकर बात.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बैटर्स में शुमार शिखर धवन अब अपनी आत्मकथा से धमाल मचाने जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर ने आत्मकथा ‘द वन: क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर’ लिखी है. गब्बर ने इसमें अपने रिश्तों, दोस्तों और खुद से जुड़े विवादों को बेबाकी से जिक्र किया है. चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. शिखर धवन ने अपनी किताब के बारे में कहा, ‘क्रिकेट ने मुझे एक उद्देश्य दिया. इस सफर में उतारचढ़ाव थे तो कई खामोश लम्हे भी थे. मैं आज जो भी हूं, इन सबकी बदौलत हूं.’ यह किताब हार्पर कॉलिन्स इंडिया पब्लिकेशन से आ रही हे.

शिखर धवन ने अपनी किताब में लिखा, ‘जब मैं भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा था, तब सोशल मीडिया एकदम नया था. इस मीडियम पर क्रिकेटरों पर बहुत कम नजर रखी जाती थी. लेकिन प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी पीक पर था. टीम चयन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विस्तार से चर्चा होती थी. लेकिन आज जैसे नहीं जिसमें सोशल मीडिया क्रिकेटरों को रातोंरात ‘हीरो’ से ‘जीरो’ में बदल सकता है.’

धोनी में दिखता था बॉलीवुड हीरो 
धवन ने भारतीय ड्रेसिंग रूम की शुरुआती यादें भी साझा की हैं. गब्बर ने यह भी लिखा कि जब उन्होंने पहली बार महेंद्र सिंह धोनी को देखा तो उन्हें बॉलीवुड फिल्म में कास्ट करना चाहता थे. वे लंबे बाल और प्यारी मुस्कान के साथ किसी फिल्म स्टार की तरह दिखते थे.

नींद की गोली ली ताकि सो सकूं
शिखर धवन को पहली बार तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए चुना गया था. इसमें कोच्चि में पहला और मडगांव में तीसरा मेच बारिश से धुल गया था. उन्होंने लिखा, ‘कोच्चि वनडे मैच से पहले मैं बहुत नर्वस था. पूरी रात सो नहीं सका था. जब मैं सुबह उठा तो बारिश हो रही थी, जिस कारण मैच नहीं हो सका. विजाग में दूसरे वनडे से पहले भी मेरी हालत खराब थी. मैं डेब्यू को लेकर नर्वस था. फिर मैंने नींद की गोली ली ताकि सो सकूं.’

0 पर आउट हो गए थे गब्बर 
शिखर धवन लिखते हैं, ‘भारत ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की. मेरा डेब्यू मैच शुरू हो चुका था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 289 रन बनाए. धवन ने मुरली विजय के साथ ओपनिंग की लेकिन वे पहले ही ओवर में बिना खाता खोले बोल्ड हो गए.’ धवन ने आगे लिखा, ‘मैं क्रीज से मुस्कान के साथ लौटा. लेकिन अंदर से खुद को जोर से लताड़ रहा था.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

डेब्यू से पहले उड़ गए होश, रातभर जागता रहा, फिर खाई नींद की गोली



Source link