Last Updated:
IND vs ENG: अगर कोहली, शमी और पंत जैसे दिग्गज इस मुकाबले में होते तो शायद भारत पहला टेस्ट जीत चुका होता और आज चर्चा हार की नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत की होती.
भारतीय क्रिकेट टीम
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड न पहुंचे वो खिलाड़ी जिन्हें टीम ने मिस किया
- विराट कोहली, शमी और भुवी की खली टीम को कमी
- अगर ये तीन दिग्गज होते तो नतीजा कुछ और होता
नई दिल्ली: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली पांच विकेट से हार ने पूरे देश को झकझोर दिया है. युवा और नए खिलाड़ियों से सजी इस टीम से उम्मीदें थी कि पहला मैच जीत जाए. मगर हाथ में आई बाजी गंवाने के बाद कई सवाल, जवाब का इंतजार कर रहे हैं. जो सबसे बड़ा सवाल उपजा है, वो यही है कि क्या भारत यह मुकाबला जीत सकता था अगर उसके तीन दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे होते?
विराट कोहली की गैरमौजूदगी इस मैच में साफ तौर पर खली. मिडिल ऑर्डर में उनके न रहने से बल्लेबाजी का संतुलन बिगड़ा. कोहली जैसे खिलाड़ी सिर्फ रन नहीं बनाते, वे टीम को मानसिक मजबूती और विपक्षी टीम को डर देते हैं. इस करीबी मुकाबले में अगर विराट मैदान पर होते तो टीम का कॉन्फिडेंस बना रहता. खिलाड़ी ज्यादा जोश और दमखम के साथ इंग्लैंड पर अटैक करते.
तेज गेंदबाजी में भारत पूरी तरह संघर्ष करता दिखा. जसप्रीत बुमराह अकेले पड़ गए. दूसरे एंड से न तो शार्दुल ठाकुर असरदार रहे और न ही प्रसिद्ध कृष्णा को लय मिली. ऐसे में मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी स्विंग गेंदबाज की याद आना स्वाभाविक था. शमी की गेंदों में वो धार है जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में सबसे घातक साबित हो सकती थी. अगर शमी होते, तो शुरुआती विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर डाला जा सकता था.
इंग्लैंड में जिस तरह दिन भर बादल थे, ऐसी परिस्थिती में भुवनेश्वर कुमार से बेहतर कौन परफॉर्म कर पाता. अगर शमी इंजर्ड थे तो मौजूदा भारतीय पेस अटैक सेटअप में भुवनेश्वर कुमार की जगह स्क्वॉड में बनती थी. आईपीएल 2025 में उन्होंने आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
लीड्स टेस्ट ने साफ कर दिया कि अनुभव और संतुलन की अहमियत किसी भी टेस्ट मैच में कितनी ज्यादा होती है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें