पप्पू यादव (32), प्रकाश ठाकुर (22), राजा कमरे (28) और बासोरी मरकाम (50) गिरफ्तार।
देवास में कमलापुर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और एक बोलेरो पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।
.
घटना 23 जून 2025 की है। भमोरी स्थित नर्मदा इलेक्ट्रिक स्टोर के गोदाम से अज्ञात लोगों ने पिकअप वाहन, वायर और लोहा चोरी कर लिया था। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।
4 आरोपी गिरफ्तार एएसपी यातायात हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन और एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने नरसिंहपुर के पप्पू यादव (32) और प्रकाश ठाकुर (22), नर्मदापुरम के राजा कमरे (28) और बासोरी मरकाम (50) को गिरफ्तार किया।
बरामद सामान की कीमत करीब 3 लाख 50 हजार पुलिस ने आरोपियों से बोलेरो पिकअप (नंबर KA20D7762), 45 किलो एल्युमीनियम वायर और 1 हजार 500 किलो लोहे के एंगल बरामद किए हैं। बरामद सामान की कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।