बारिश से गरियरा नदी और बन्ना नाला उफान पर:उमरिया में 24 घंटे में 8.3 मिमी बारिश, मानपुर में रिकॉर्ड 26.5 मिमी दर्ज

बारिश से गरियरा नदी और बन्ना नाला उफान पर:उमरिया में 24 घंटे में 8.3 मिमी बारिश, मानपुर में रिकॉर्ड 26.5 मिमी दर्ज




उमरिया जिले में गुरुवार को दिनभर धूप के बाद शाम 4 बजे से मौसम में बदलाव आया। तेज बारिश के कारण अखडार और बिलासपुर मार्ग की गरियरा नदी और बन्ना नाला पुल के ऊपर से बहने लगे। बिलासपुर पहुंच मार्ग पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया है। दोनों तरफ बस, कार और बाइक की कतारें लग गईं। पिछले 24 घंटों में 8.3 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज नदी-नालों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है। जिले में पिछले 24 घंटों में 8.3 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बावजूद किसान धान की रोपाई में जुटे हैं। क्षेत्रवार बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है – मानपुर में सबसे अधिक 26.5 मिमी, करकेली में 10.9 मिमी, बांधवगढ़ में 6.8 मिमी, पाली में 4.8 मिमी, बिलासपुर में 3.5 मिमी, नौरोजाबाद में 3.6 मिमी और चंदिया में 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।



Source link