Last Updated:
भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने सऊदी टी20 लीग को थामने के लिए हाथ मिला लिया है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड सऊदी लीग के पक्ष में नजर आ रहा है.
रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स. (फाइल फोटो)
लंदन. भारत और इंग्लैंड एक तरफ टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रहे हैं, दूसरी ओर दोनों देशों के बोर्ड ने तीसरी टी20 लीग को थामने के लिए हाथ मिला लिया है. भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लिश बोर्ड (ईसीबी) ने अपने टी20 टूर्नामेंट आईपीएल और द हंड्रेड को कमजोर होने से बचाने के लिए ऐसा किया है. बीसीसीआई और ईसीबी ने तय किया है कि वे लगभग 400 मिलियन डॉलर की सऊदी टी20 लीग की योजना का समर्थन नहीं करेंगे. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड (सीए) का इस मामले में भारत और इंग्लैंड से अलग रुख अख्तियार करता दिख रहा है.
आईपीएल का अनुमानित मूल्य 12 बिलियन डॉलर है. ईसीबी ‘द हंड्रेड’ की आठ फ्रेंचाइजी टीमों की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच कर लगभग 700 मिलियन डॉलर कमाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने तीन वर्ष पहले इंडियन प्रीमियर लीग के मालिकों को एसए20 प्रतियोगिता की फ्रेंचाइजी बेचकर लगभग 136 मिलियन डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई थी.’ अखबार के मुताबिक आईसीसी का संचालन बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह कर रहे हैं. भारतीय बोर्ड का इसका फायदा मिल सकता है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें