60 साल से रह रहे 200 परिवारों को मिला नोटिस: वन विभाग बोला- जमीन खाली करो, ग्रामीण बोले- पट्टे कर्मचारियों ने लिए; अब हम कहां जाए? – Katni News

60 साल से रह रहे 200 परिवारों को मिला नोटिस:  वन विभाग बोला- जमीन खाली करो, ग्रामीण बोले- पट्टे कर्मचारियों ने लिए; अब हम कहां जाए? – Katni News



बुधवार को 100 से अधिक ग्रामीण कटनी स्थित वन विभाग मुख्यालय पहुंचे।

कटनी जिले की विजयराघवगढ़ तहसील के दड़ौरी गांव में वन विभाग ने 200 परिवारों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने उनसे जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। इस नोटिस से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।

.

बुधवार को 100 से अधिक ग्रामीण कटनी स्थित वन विभाग मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को अपनी समस्या लिखित में बताई। ग्राम के निवासी संपतलाल कोल ने बताया कि वे पिछले 60-70 वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं। उन्हें 1984 में जमीन का पट्टा मिला था।

उन्होंने हमारे बच्चे हैं। इस बारिश के सीजन में हम अपने परिवार को लेकर कहां जाए?

लोग बोले- कर्मचारियों ने हमसे पट्टे वापस लिए

संपतलाल के अनुसार 2008 में नए पट्टे का प्रलोभन देकर उनसे पुराने पट्टे ले लिए गए। अब वन विभाग और प्रशासन उनसे जमीन का प्रमाण मांग रहे हैं। इससे उनके सामने रहने का संकट खड़ा हो गया है।

ग्रामीणों के सामने जीवन-यापन का संकट

नोटिस की मार कमजोर वर्ग पर भी पड़ी है। जन्म से नेत्रहीन मनसुख लाल चौधरी को भी नोटिस मिला है। उन्होंने कहा कि वे जन्म से इसी जमीन पर रह रहे हैं। जमीन खाली करने पर उनके परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले कभी ऐसा नोटिस नहीं मिला। यह पहली बार है जब इतने परिवारों से एक साथ जमीन के सबूत मांगे जा रहे हैं।

DFO बोले- जमीन वन विभाग की, निमयानुसार कार्रवाई होगी

कटनी के डीएफओ मंडला वन अधिकारी गौरव शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की यह जमीन वन विभाग के क्षेत्र में आती है। उन्होंने बताया कि कब्जे से जुड़े दस्तावेजों के लिए नोटिस जारी किया गया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।



Source link