Last Updated:
Dr. Mohan Yadav Statement on 90 Degree Railway Bridge: भोपाल के 90 डिग्री वाले रेलवे ब्रिज ने देशभर में चर्चा बटोरी है. अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसपर क्या कहा, आइए जानते हैं.
डॉ. मोहन यादव
हाइलाइट्स
- 90 डिग्री ब्रिज पर तकनीकी दिक्कतें बताई गईं.
- दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- ब्रिज की गड़बड़ी ठीक होने तक लोकार्पण नहीं.
भोपाल: हमारे देश में एक से बढ़कर एक अजूबे होते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है भोपाल का जो आजकल सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल आपको बता दें, भोपाल में एक रेलवे ओवर ब्रिज बनाई गई जो 90 डिग्री कोण पर मुड़ती है. इस ब्रिज की खासियत ही है इसका एंगल. उद्घाटन समारोह से पहले ही इसमें बदलाव करने को बोल दिया गया था. हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं क्या कहना है उनका.
ये तो वाकई में आश्चर्य कर देने वाली खबर है, इस घटना को उन्होंने तकनीकी दिक्क्त का नाम दिया . साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस भी इंसान की वजह से यह परेशानी हुई है उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुए इस टेक्निकल फॉल्ट को जल्द ही दुरूस्त किया जाएगा उसके बाद ही इसका लोकार्पण होगा.
ब्रिज में होंगे कुछ अहम बदलाव
गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा कि 90 डिग्री वाला ब्रिज जो बनकर तैयार हुआ है वो 2022 से ही बन रहा है. लेकिन अभी इसका लोकार्पण नहीं किया गया है. इस ब्रिज को लेकर जो परेशानी हुई है और किसी भी तरह की दुर्घटना के लिए पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं. इस टेक्निकल फॉल्ट को सही करने का काम शुरू कर दिया गया है, और हमने ये तय किया है जबतक ये गड़बड़ी ठीक न हो जाए तबतक लोकार्पण नहीं किया जाएगा.