करियर क्लैरिटी: एग्रीकल्‍चर साइंस में करियर के ढेरों मौके; BA के बाद कैसे और कहां मिलेंगी नौकरियां

करियर क्लैरिटी:  एग्रीकल्‍चर साइंस में करियर के ढेरों मौके; BA के बाद कैसे और कहां मिलेंगी नौकरियां


  • Hindi News
  • Career
  • There Are Many Career Opportunities In Agriculture Science; You Will Get Jobs Here In The Chemical Industry

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 32 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल रंजीत का और दूसरा सवाल है अर्शिया बानो का।

सवाल- मैंने ग्रेजुएशन में BA किया है इससे में आगे किस तरह की जॉब की तैयारी कर सकता हूं। और मैंने डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग भी की है। इससे में किस प्रकार की जॉब पा सकता हूं।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

मेरी सलाह ये रहेगी कि आप दो नाव में सवाल न हों। आर्ट्स की फील्ड में ही रहें या फिर आप डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो आप लेटरल एंट्री के जरिए सीधा सेकेंड ईयर में एडमिशन लेकर B.Tech भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कहीं बतौर जूनियर इंजीनियर,

असिस्टेंट इंजीनियर भी लग सकते हैं। केमिकल इंडस्ट्री में ऑप्शन

  • मेट्रोलॉजी
  • वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
  • फार्मास्युटिकल
  • केमिकल कंपनी
  • पेट्रो केमिकल कंपनी

आपने जहां से डिप्लोमा किया है वहां भी आप पता कर सकते हैं आजकल कई सारी कंपनियां ट्रेनी लेवल पर जॉब देती हैं और इंटर्नशिप भी ऑफर करती हैं।

सवाल- मैंने बीएस सी एग्रीकल्चर किया है। जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय से। मुझे कृषि वैज्ञानिक बनना है। इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर डॉ ​​आशीष श्रीवास्तव बताते हैं-

आप कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले PhD करना होगा। इसमें आप कई सारे ऑप्शन हैं जिसमें से कोई एक चुन सकते हैं जैसे

  • एग्रोनॉमी
  • हार्टिकल्चर
  • सॉइल साइंस
  • प्लांट ब्रीडिंग
  • एंटोमोलॉजी
  • एग्रीकल्चर
  • फूड साइंस

आप इन यूनिवर्सिटी से PhD कर सकते हैं जैसे

  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
  • गोविंद बल्लभभाई पंत कृषि विश्वविद्यालय, उत्तरांचल
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
  • इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च, नई दिल्ली

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link