Last Updated:
IISER IAT 2025: सागर के 20 वर्षीय उत्कर्ष सेन ने IISER IAT 2025 में ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल कर AI क्षेत्र में बड़ा मुकाम पाया है, जिससे परिवार के साथ पूरे शहर में खुशी का माहौल है.
सागर. सागर के युवक उत्कर्ष सेन ने महज 20 साल की उम्र में IISER IAT 2025 की परीक्षा पास कर ली है. देश भर में 28वी रैंक हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. खास बात यह है कि 5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें उत्कर्ष ने 240 नंबर की परीक्षा में 225 अंक हासिल कर यह उपलब्धि अपने नाम की है. टॉप रैंक पाने के बाद उनका सिलेक्शन आईआईटी मद्रास में मास्टर ट्रेंनिंग इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में हुआ है. साढ़े 3 साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें भारत की किसी भी अग्रणी आईटी कंपनी में चीफ इनफॉरमेशन ऑफीसर (CIO) के पद पर नियुक्त किया जाएगा,
उत्कर्ष ने क्या कहा?
उत्कर्ष बताते हैं कि बचपन में जब खिलौनों से खेलते थे. उस समय से ही मुझे इसमें रुचि आ गई थी, पहली बार 12 साल की उम्र में एक खिलौने की कार में डीसी मोटर फिट करके उसे चलने वाला बना दिया था. इसके बाद लाइटिंग हाउस बनाया और इस तरह से फिर कुछ ना कुछ करते रहे 2 साल पहले रोबोट तैयार किया था, जिसकी टेस्टिंग चल रही है.
उत्कर्ष सागर और बुंदेलखंड के बच्चों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में स्टार्ट अप शुरू कर ऐसे बच्चों को ट्रेनिंग देना चाहते हैं, जो आर्ट कॉमर्स जैसे ग्रुप से होने की वजह से एआई के क्षेत्र में आने से सकुचाते हैं, ताकि बुंदेलखंड के बच्चे भी इस दिशा में आगे बढ़ सके उत्कर्ष खुद आर्ट्स स्ट्रीम से हैं, लेकिन एआई की दुनिया में सबको चौंका रहे हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें