Last Updated:
Raja Raghuvanshi Murder Updates: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर के बाद पूरे देश में इस हत्याकांड को लेकर अलग अलग जगह से लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. अब इंदौर के डॉक्टर ने इसपर क्या कहा आइए जानते हैं.
सोनम राज फोटो
हाइलाइट्स
- इंदौर हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है.
- डॉ. इशरत अली ने सोनम के माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया.
- माता-पिता को बच्चों के संस्कार और व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए.
मिथिलेश गुप्ता, इंदौर: इंदौर के चर्चित हत्याकांड में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. यह किस्सा अपने आप में ऐसा है जिसनें सिर्फ शहर को ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. साथ ही माता पिता को अपने परवरिश पर सोचने को मजबूर कर दिया है. इनसब के बीच इंदौर से के एक डॉक्टर का बयान सामने आया है.
डॉ. इशरत अली कहते हैं कि इस हत्याकांड ने हमारे शहर को कलंकित कर दिया है. इसके साथ ही वह बताते हैं कि पहले उन्हें लगा था कि सोनम निर्दोष है इसलिए उन्होंने ईद के दिन सोनम के लिए दुआएं मांगी थी. लेकिन जब खुलासा हुआ कि वो ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है तो हमें यकीन नहीं हुआ. जिसपर भरोसा करके दुआएं की वही धोखेबाज निकली. ये सिर्फ एक हत्या नहीं है बल्कि हमारे समाज और संस्कारों की भी हत्या है.
मोबाइल ने नस्ल को खत्म कर दिया
काजी साहब का कहना है कि मोबाइल ने हमारी इस नस्ल को बिगाड़ कर रख दिया है. उनका कहना है कि आजकल की युवा पीढ़ी न सिर्फ तकनीक की दुनिया डूब गई है बल्कि अपने मूल्यों और संस्कारों को भी भूलती जा रही है. जिसकी वजह से हमारे बच्चे सोनम और राज बनते जा रहे हैं.
उन्होंने इस हत्याकांड के पीछे सोनम के माता पिता को सबसे बड़ा जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि सिर्फ बच्चे पैदा करना ही नहीं होता, उन्हें अच्छा संस्कार देना भी जरूरी है. वरना एक सोनम नहीं समाज में कई और सोनम सामने आएंगी.
आखिर में उन्होंने समाज से अपील की कि अब समय आ गया है जब माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा सिर्फ उनके करियर पर नहीं, बल्कि उनके व्यवहार, सोच, और संगति पर भी. तभी हम एक बेहतर समाज की कल्पना कर सकते हैं.