Last Updated:
Australia vs West Indies Test: वेस्टइंडीज के पेसर जायडेन सील्स को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से बदतमीजी भारी पड़ गई है. उनकी मैच फीस भी काटी गई और उनके रिकॉर्ड में डिमैरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया.
जायडेन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट झटके.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से बदतमीजी भारी पड़ गई है. आईसीसी ने इसे गंभीरता से लिया और उन्हें सजा भी दी है. जायडेन सील्स ने पहले टेस्ट के पहले दिन पैट कमिंस के आउट होने पर उन्हें ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया था. इसके बाद उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
वेस्टइंडीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने वेस्टइंडीज को 190 रन पर समेट दिया, जिससे उसकी ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त लेने की कोशिश बेकार हो गई. मैच के दूसरे दिन जब खेल खत्म हुआ तब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भी 4 विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर उसके नाम के सामने सिर्फ 92 रन दर्ज थे.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें