प्लास्टिक बोतलें फेंके नहीं, बनाएं सोफा… सजा लें गार्डन, जानें पैसे बचाने वाला बेहतरीन तरीका

प्लास्टिक बोतलें फेंके नहीं, बनाएं सोफा… सजा लें गार्डन, जानें पैसे बचाने वाला बेहतरीन तरीका


Last Updated:

Unique Idea: छतरपुर में पुरानी प्लास्टि बोतलों से गजब गजब चीजें बनाई जा रही हैं. गांव वालों का ये आइडिया लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देखें…

हाइलाइट्स

  • छतरपुर के ग्रामीणों का अनोखा आइडिया
  • पुरानी बोतलों से बना दिया सोफा, क्यारी
  • बोतल में भर देते हैं फेंक दी गईं पन्नियां

Chhatarpur News: जिले में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है. दरअसल, जिले में बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग से जगह-जगह पन्नी और प्लास्टिक बोतलें नजर आती हैं. इन पन्नियों को कई बार आवारा मवेशी खा भी लेते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है. लेकिन, पर्यावरण प्रेमियों की पहल से अब पन्नी और प्लास्टिक बोतलों से कई उपयोगी चीजें बनाई जा रही हैं. विनोद रजक बताते हैं कि पिछले साल कुछ पर्यावरण प्रेमी हमारे गांव खौंप आए थे. उन्होंने बताया था कि आप गांव में फैल रहे प्लास्टिक और पन्नी का दोबारा उपयोग कैसे कर सकते हैं. उन्होंने बाकायदा ट्रेनिंग भी दी थी. तभी से हमने ये पहल शुरू की. प्लास्टिक की बेकार चीजों से कुछ न कुछ बनाते ही रहते हैं.

गांव में बिनते हैं पन्नी और बोतलें 
विनोद बताते हैं कि गांव में जहां भी पन्नी और बोतलें दिख जाती हैं वहां से ये बीनकर ले आते हैं. जब इकट्ठी हो जाती हैं तो इनका उपयोग अलग-अलग आयटम बनाने में किया जाता है.

पन्नियों को भरते हैं प्लास्टिक बोतलों में 
विनोद बताते हैं कि इकट्ठी की हुई पन्नियों को प्लास्टिक की बोतलों में भर देते हैं. फिर इन्हीं बोतलों को सीमेंट सोफा बनाने में उपयोग कर लेते हैं. इसके साथ ही इन बोतलों को गार्डन में भी उपयोग करते हैं. गार्डन में पहले ईंट पत्थरों की क्यारी बनाते थे. लेकिन, अब प्लास्टिक की बोतलों से क्यारी बना लेते हैं.

ईंट और सीमेंट का खर्च बचा
विनोद बताते हैं कि हमने लगभग 6 महीने पहले सोफा सेट बनाया था . इस सोफा सेट में 400 प्लास्टिक की बोतलें लगाई हैं जिससे ईंट और सीमेंट का खर्च बच गया. लोग इन्हें कचड़ा समझकर फेंक देते हैं लेकिन इनसे शानदार उपयोगी चीजें भी बनाई जा सकती हैं. क्यारी में भी प्लास्टिक बोतलें लगाते हैं तो ईंटों का खर्च बच जाता है.

homemadhya-pradesh

प्लास्टिक बोतलें फेंके नहीं, बनाएं सोफा… सजा लें गार्डन, पैसे भी बचाएं



Source link