बारिश-गरज के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलसीं: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में एडमिट, मौसम विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह – Mauganj News

बारिश-गरज के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलसीं:  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में एडमिट, मौसम विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह – Mauganj News



मऊगंज जिले में शुक्रवार देर शाम को तेज बारिश और गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलस गईं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया है।

.

घर के बरामदे में बैठी थीं महिला

शाहपुर थाना क्षेत्र के करह गांव में भैसई मोड़ के पास कुसुमकली प्रजापति (40) घर के बरामदे में बैठी थीं। अचानक तेज गर्जना के साथ आसमान से बिजली गिरी। इससे वह झुलस गईं।

नईगढ़ी में भी महिला आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी

दूसरी घटना नईगढ़ी थाना क्षेत्र के हसलों गांव में हुई। ज्योति नामदेव (20) अपने घर के सामने बैठी थीं। आकाशीय बिजली गिरने से वह भी झुलस गईं। परिजन दोनों महिलाओं को तुरंत अस्पताल ले गए।

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षा की अपील की है। बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है। खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी है।



Source link