बैतूल में चोरी की पल्सर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: खेत से चुराई थी बाइक, बेचने की फिराक में थे; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – Betul News

बैतूल में चोरी की पल्सर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:  खेत से चुराई थी बाइक, बेचने की फिराक में थे; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – Betul News



 गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार उर्फ कंटर और विजय उर्फ डंपर शामिल हैं।

बैतूल कोतवाली पुलिस ने चोरी की पल्सर बाइक के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 82 हजार रुपए की चोरी गई पल्सर बरामद की है।

.

घटना 12 जून की है। भीमनगर बडोरा निवासी गौरव नागले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी पल्सर बाइक(MP 48 ZE 3385) जाखली गांव में सुनिल कुमरे के खेत से चोरी हो गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में रावनवाड़ी निवासी राजकुमार उर्फ कंटर और विजय उर्फ डंपर शामिल हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।

घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर की पल्सर बाइक बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक बसंत अहके, एएसआई जगदीश रैकवार, आरक्षक दिनेश धुर्वे और सैनिक ईश्वर सिंह की टीम शामिल थी।



Source link