बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत मानक दंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ। चेक डैम निर्माण कार्य के दौरान फ्यूरी मशीन पलट गई। हादसे में मशीन चालक की मौत हो गई। घटना के समय मिक्सर मशीन में गिट्टी, रेत और सीमेंट की मिक्सिंग की जा रही थी।
.
मशीन में चालक नरेश और एक क्लीनर सवार थे। निर्माण स्थल की ओर जाते समय मशीन का संतुलन बिगड़ गया। मशीन सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में 22 वर्षीय नरेश (पिता रमेश) मशीन के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेश ग्राम तारा का रहने वाला था। क्लीनर को मामूली चोटें आईं।
मृतक का पोस्टमार्टम चिचोली में कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। नरेश दो भाइयों में छोटा था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।