छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुवार रात करीब 10 बजे मां की तेरहवीं में खाना परोस रहे 55 वर्षीय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई।
.
मृतक की पहचान गोविंद दास के रूप में हुई है। वह दसईया अहिरवार के पुत्र थे और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। घटना उस समय हुई जब वह अपनी मां कुसुनिया की तेरहवीं में आए लोगों को भोजन परोस रहे थे। सब्जी की बाल्टी उठाते समय अचानक वह करंट की चपेट में आ गए।
करंट से युवक की मौत होने के बाद गमजदा परिवार।
अस्पताल में मृत घोषित किया
मृतक के छोटे भाई चंदू ने बताया कि घटना के बाद गोविंद को तुरंत निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।