राजगढ़ में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत: इकलौते बेटे का शव देख पिता बेहोश, साथी घायल; बाइक 100 मीटर घसीटी – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:  इकलौते बेटे का शव देख पिता बेहोश, साथी घायल; बाइक 100 मीटर घसीटी – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे झालावाड़ (राजस्थान) रेफर किया गया है।

.

हादसा शाम करीब 7 बजे खिलचीपुर-राजगढ़ रोड के बड़े पुल के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई।

जानकारी के मुताबिक, छापीहेड़ा नाके के पास होटल यशराज चलाने वाला सुरेश सौंधिया और उसका दोस्त अंकित सौंधिया बाइक से गांव भरतपुरा से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

बेटे का शव देखकर बेहोश हुए पिता सुरेश की मौत की सूचना जैसे ही उसके पिता पर्वत सिंह को मिली, वे घटनास्थल पहुंचे और इकलौते बेटे का शव देखकर बेहोश हो गए। उन्हें भी खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में अब माता-पिता और दो बेटियां रह गई हैं।

बेटे का शव देख पिता बेहोश हो गए, अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भरतपुरा गांव में सुरेश की मौत की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के अनुसार, सुरेश ने कम उम्र में ही व्यवसाय शुरू किया था और वह बेहद मेहनती और जिम्मेदार युवक था। उसकी असमय मृत्यु से गांव का हर शख्स दुखी है।

पुलिस ने शुरू की जांच घटना के बाद खिलचीपुर टीआई जितेंद्र मावई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

बाइक 100 मीटर तक घसीटती चली गई।

बाइक 100 मीटर तक घसीटती चली गई।



Source link