सीहोर में गैस एजेंसी से 1750 सिलेंडर जब्त: 37 लाख से ज्यादा का स्टॉक, अनियमित स्टॉक और भंडारण के चलते कार्रवाई – Sehore News

सीहोर में गैस एजेंसी से 1750 सिलेंडर जब्त:  37 लाख से ज्यादा का स्टॉक, अनियमित स्टॉक और भंडारण के चलते कार्रवाई – Sehore News


सीहोर जिले में संचालित एक गैस एजेंसी पर गंभीर अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच में गड़बड़ियां सामने आने के बाद एजेंसी से 37 लाख 30 हजार रुपए मूल्य के 1750 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जब्त सिलेंडरों में 1246 भरे हुए और 504 खाल

.

जिला कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह राजावत के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने भारत अभिकरण गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैस सिलेंडरों के स्टॉक और भंडारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

1750 गैस सिलेंडर जब्त किए गए है।

पेट्रोलियम गैस वितरण नियमों का उल्लंघन खाद्य विभाग की जांच टीम ने बताया कि एजेंसी द्वारा पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियमन आदेश 2000 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 का उल्लंघन किया गया है। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए 1750 गैस सिलेंडरों की जब्ती की गई और संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

जांच के बाद हो सकती है और कार्रवाई अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। आगे और भी अनियमितताएं मिलने की संभावना है, जिसके आधार पर एजेंसी पर अतिरिक्त कार्रवाई की जा सकती है।



Source link