Last Updated:
Lightening Safety Tips: आजकल हर तरफ भारी बारिश और तूफान का सिलसिला जारी है. वहीं कई जगहों में बिजली गिरने से भी काफी लोग अपनी जान गवां देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कैसे आप इस स्थिति में अपनी और अपने परि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तूफान के दौरान खुले मैदान में खड़ा होना खतरनाक है.
- मजबूत इमारत या वाहन में शरण लें.
- बिजली गिरते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: अगर आप ऐसी जगह पर है कि जहां पर बिजली गिरने का डर आपको सता रहा है तो आपको डरना नहीं है. एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप खुले आसमान के नीचे बैठे हुए हैं तो आप जमीन पर लेट जाइए बिजली नहीं गिरेगी आप पर और आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. अभी बरसात का मौसम शुरू हो गया है. बिजली गिरने की घटनाएं लगातार होती जाती है. बुरहानपुर जिले में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अगर आप भी बिजली गिरने से बचना चाहते हैं तो इस जानकारी का ध्यान रखें आपके साथ कोई घटना दुर्घटना नहीं होगी.
लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट रोहित महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि यदि आप कहीं पर ऐसी जगह फंस गए हैं कि जहां पर बिजली गिरने का डर आपको सता रहा है तो आप यह तीन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें तूफान के दौरान खुले मैदान छत या ऊंचे पहाड़ों पर खड़ा होना खतरनाक हो सकता है तुरंत किसी मजबूत इमारत या वाहन में शरण ले. बहुत से लोग पेड़ों के नीचे खड़े होकर बिजली की चपेट में आ जाते हैं यह अत्यधिक खतरनाक है. बिजली गिरते समय मोबाइल फोन टीवी कंप्यूटर आदि का उपयोग न करें बिजली के लाइन से जुड़े उपकरणों को बंद कर दें, बिजली पानी में प्रवाह हो सकती है यदि आप गाड़ी में हो तो वहीं रुक कर दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. गाड़ी का बाहरी ढांचा बिजली को जमीन की ओर प्रवाहित कर देता है. तूफान के समय बहुत लोग एक साथ खड़ा होना बिजली के आसार को बढ़ा सकता है. आप अकेले वाहन में खड़े हो सकते हो और जमीन पर लेट सकते हो.
बरसात के समय में सबसे अधिक गिरती है बिजली
एक्सपर्ट का कहना है कि बरसात के समय में सबसे अधिक बिजली गिरने का डर बना रहता है और बिजली खुले मैदान में सबसे अधिक गिरती है और लोगों को अपने चपेट में ले लेती है. यदि आप इन तीन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप भी इन घटनाओं से बच सकते हैं.