कम खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं की करें जांच : एसई प्रभाकर – Sagar News

कम खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं की करें जांच : एसई प्रभाकर – Sagar News



.

बुधवार को बिजली कंपनी के सागर वृत के अंतर्गत संभाग सागर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक अधीक्षण अभियंता चंद्ररेखा प्रभाकर ने ली। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि कम खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं की जांच की जाए।इसके साथ ही उन्होंने पावर बीआई, कैश डिमांड, पे-काउंट के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने, 5 हजार से अधिक बकाया राशि, 5 केवी से अधिक भार वाले एवं विजिलेंस बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की ई-केवायसी करने के निर्देश दिए। बैठक में एसई ने कहा कि शासकीय, कृषि एवं अन्य उपभोक्ताओं के यहां शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर की स्थापना की जाए। स्मार्ट मीटर की चैकिंग, लंबे समय से बकाया राशि जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई, लाइन लॉस एवं अन्य राजस्व व मेंटेनेंस से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की और सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालन अभियंता नगर संभाग अजीत चौहान सहित नगर संभाग के सभी राजस्व एवं मेंटेनेंस जोन के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे। बिजली कंपनी के दफ्तर में बैठक लेती एसई चंद्ररेखा प्रभाकर।



Source link