क्या गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के जश्न पर लगाया ‘बैन’ ? जानिए इसके पीछे की वजह

क्या गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के जश्न पर लगाया ‘बैन’ ? जानिए इसके पीछे की वजह


Last Updated:

Rishabh Pant not to do front flip century celebration: ऋषभ पंत शतक जमाने के बाद समरसॉल्ट मारकर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करते हैं. खबर है कि कोच गौतम गंभीर ने उनको चोट के खतरे से बचने के लिए ऐसा ना करने की सला…और पढ़ें

चोट के खतरे से बचने के लिए क्या कोच गंभीर ने ऋषभ पंत को सेंचुरी सेलिब्रेशन ना करने की सलाह दी

हाइलाइट्स

  • क्या अब ऋषभ पंत नहीं करेंगे समरसॉल्ट सेलिब्रेशन
  • शतक जमाने के बाद पंत करते हैं खास सेलिब्रेशन
  • कोच गंभीर ने तो नहीं किया ऐसा करने से मना

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में शानदार शतक जमाकर नया रिकॉर्ड बनाया. भारत के किसी भी विकेटकीपर ने इससे पहले ये कामयाबी हासिल नहीं की थी. पंत का शतक बनाने का बाद सेलिब्रेशन भी जमकर वायरल हो गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने सेंचुरी जमाने के बाद समरसॉल्ट करते हुए पूरे स्टेडियम को रोमांचित कर दिया था. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी यही जश्न देखने को मिला लेकिन दूसरी पारी में जब शतक जमाया तो पंत ने ऐसा नहीं किया. इसके पीछे की वजह कोच गौतम गंभीर को बताया जा रहा है.

ऋषभ पंत को चाहे कितनी भी आलोचना झेलनी पड़े लेकिन उन्होंने अपने खेल को नहीं बदला. ऑस्ट्रेलिया में जिन शॉट्स पर आउट होने की वजह से उनको पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने फटकारा था उन्हीं शॉट्स की इंग्लैंड में तारीफ करने पर मजबूर हो गए. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी ठोकने के बाद जब समरसॉल्ट मारकर जश्न मनाया तो सबसे ज्यादा खुश गावस्कर ही नजर आए. उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की.

पंत ने शतक का सेलिब्रेशन कुछ इस अंदाज में किया.

मैच की दूसरी पारी में जब पंत ने सेंचुरी जमाई तो गैलरी में आकर सुनील गावस्कर ने समरसाल्ट करने की गुजारिश बार बार की. सबको इस बात पर हैरानी हुई कि आखिर इस भारतीय खिलाड़ी ने अपना सिंग्नेचर सेलिब्रेशन क्यों नहीं किया. सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज के रिक्वेस्ट तक को ऋषभ पंत ने नकार दिया. सब यही सोच रहे थे कि अपना दूसरा शतक लगाने के बाद क्यों समरसॉल्ट नहीं किया?



Source link