सिवनी जिले में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
.
मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा बायपास की है। मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटी है।
मृतक युवक बाइक पर सवार होकर बाइक सवार सिवनी से लखनवाड़ा गांव की तरफ जा रहा था। छिंदवाड़ा बायपास के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर से युवक की मौके पर मौत हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। राहगीरों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।