मंदसौर में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव: गरोठ में किसानों ने अपनाई मॉडर्न खेती; 2 घंटे का काम 10 मिनट में कर रहे – Mandsaur News

मंदसौर में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव:  गरोठ में किसानों ने अपनाई मॉडर्न खेती; 2 घंटे का काम 10 मिनट में कर रहे – Mandsaur News


मंदसौर जिले के गरोठ विकासखंड में किसान खेती में नई तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। हतई गांव के किसान सुखदेव पाटीदार ने अपने संतरे के बगीचे में ड्रोन से कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर इस तकनीक की शुरुआत की है।

.

समय और धन की बचत

इस नई तकनीक से किसानों को दोहरा लाभ मिल रहा है। ड्रोन से एक एकड़ (दो बीघा) खेत में दवाई का छिड़काव मात्र 10 मिनट में पूरा हो जाता है, जबकि मजदूरों को इसी काम में लगभग दो घंटे का समय लगता है।

ड्रोन से एक एकड़ खेत में दवाई का छिड़काव 10 मिनट में हो जाता है।

मजदूरों को हो रहा स्वास्थ्य लाभ

सुखदेव पाटीदार ने बताया कि तकनीक का एक प्रमुख फायदा यह है कि इससे मजदूरों को कीटनाशक दवाओं के हानिकारक प्रभाव से बचाया जा सकता है। यह विशेष रूप से उन किसानों के लिए लाभदायक है, जो मजदूरों की कमी और समय प्रबंधन की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

इससे पैसे और समय दोनों की बचत है।

इससे पैसे और समय दोनों की बचत है।

किसानों के लिए वरदान

किसान ने बताया कि संतरे के बगीचे में ड्रोन से स्प्रे करवाने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। पहले ड्रोन का उपयोग मुख्य रूप से फिल्म शूटिंग और वीडियोग्राफी तक सीमित था, लेकिन अब यह कृषि क्षेत्र में भी किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है।



Source link