श्योपुर के कलमुण्डा गांव में घुसा मगरमच्छ
श्योपुर के बड़ौदा तहसील के कलमुण्डा गांव में शुक्रवार देर रात एक मगरमच्छ घुस आया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखते ही वन विभाग को सूचित किया। बड़ौदा रेंज से वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
.
बड़ौदा रेंजर एस.के. सचान के अनुसार, पांच फीट लंबा मगरमच्छ पास के एक तालाब से भटककर गांव में आ गया था। रात के समय खेतों और घरों के पास मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हालांकि, ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए मगरमच्छ से दूरी बनाए रखी।
वन विभाग की टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा। टीम ने इसे गांव से कुछ किलोमीटर दूर स्थित पार्वती नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान न तो किसी व्यक्ति को चोट आई और न ही मगरमच्छ को कोई नुकसान पहुंचा।
ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखने पर घबराएं नहीं। इसकी जानकारी तुरंत विभाग को दें, जिससे समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।