आगर में ऑटो वाहनों की लिस्टिंग शुरू: 85 ऑटो पर रेडियम नंबर लगाए, चालकों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार – Agar Malwa News

आगर में ऑटो वाहनों की लिस्टिंग शुरू:  85 ऑटो पर रेडियम नंबर लगाए, चालकों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार – Agar Malwa News


आगर मालवा में पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक नई पहल की है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को शहर के सभी ऑटो वाहनों की लिस्टिंग की गई।

.

यातायात सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में कुल 85 अधिकृत ऑटो वाहनों को चिन्हित किया गया। प्रत्येक ऑटो पर रेडियम युक्त यूनिक नंबर लगाया गया है। इससे रात में भी दूर से ऑटो की पहचान की जा सकेगी।

पुलिस ने सभी ऑटो चालकों का विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया है। इसमें पंजीयन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा शामिल है। साथ ही फिटनेस प्रमाणपत्र, परमिट और पीयूसी की जानकारी भी ली गई है। चालकों के फोटो और उनके संचालन क्षेत्र का डिजिटल रिकॉर्ड बनाया गया है।

इस कदम से महिलाओं और स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। पुलिस प्रशासन जल्द ही अन्य निजी और सार्वजनिक वाहनों की भी इसी तरह लिस्टिंग करेगा। इससे जिले में यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी।



Source link