Last Updated:
Jayden Seales: लंबे और मजबूत तेज गेंदबाज हैं और उनमें 1990 के दशक के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज की झलक दिखती है. 20 साल की उम्र से पहले अपने तीसरे टेस्ट में ही उन्होंने सबीना पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार …और पढ़ें
जायडेन सील्स कैरेबियाई उभरती सनसनी
हाइलाइट्स
- वर्ल्ड क्रिकेट को मिल गया कैरेबियाई तूफानी पेसर
- आग उगलती हैं वेस्टइंडीज के जायडेन सील्स की गेंदें
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दुनिया देख रही दम
नई दिल्ली: एक दौर था जब वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में खौफ का दूसरा नाम थी. माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबर्ट्स, जोएल गार्नर, कर्टली एम्ब्रोज और कोर्टनी वॉल्श जैसे खतरनाक पेसर्स ने कई साल तक बल्लेबाजों के होश उड़ाए. अब उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जायडेन सील्स तैयार हैं.
दुनिया को मिल गया नया स्पीडस्टार
महज 24 साल की उम्र में यह कैरेबियाई युवा तेज गेंदबाज अब खुद को टेस्ट क्रिकेट का अगला खलीफा साबित कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में जायडेन सील्स जैसा खेल दिखा रहे हैं, उससे लगता है कि दुनिया को नया स्पीडस्टार मिल चुका है. सिर्फ 19 टेस्ट मैच में 81 विकेट झटक लेना कोई मामूली बात नहीं.