इंदौर-देवास रोड पर जाम देख लौटी एम्बुलेंस: अर्जुन बड़ौद के पास डेढ़ किमी रास्ते में बार-बार फंस रहे वाहन; उज्जैन रोड पर लंबी कतारें – Indore News

इंदौर-देवास रोड पर जाम देख लौटी एम्बुलेंस:  अर्जुन बड़ौद के पास डेढ़ किमी रास्ते में बार-बार फंस रहे वाहन; उज्जैन रोड पर लंबी कतारें – Indore News


जाम की स्थिति देख एम्बुलेंस रास्ते से ही रिटर्न हो गई।

इंदौर में शुक्रवार को इंदौर-देवास रोड पर 8 किमी लंबे जाम के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने तुरंत संबंधित विभागों की अधिकारियों की बैठक ली।

.

सीनियर अधिकारियों को टीम के साथ मैदानी स्थिति संभालने के सख्त निर्देश दिए गए। तुरंत पुलिस, प्रशासन, होमगार्ड, वॉलियंटर्स के साथ आसपास के गांवों से युवकों ने मोर्चा संभाला। ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए तीन अलग-अलग मार्गों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है।

‘दैनिक भास्कर’ ने शनिवार शाम 6.30 बजे से रात 10 बजे तक इंदौर से अर्जुन बड़ौद के आगे तक स्थिति देखी। डकाच्या के आगे आधा किमी तक अमले ने बीच-बीच में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रखी है लेकिन अर्जुन बड़ौद के पास डेढ़ किमी के हिस्से में कई बार जाम लग रहा है।

हालात ऐसे हैं कि दूर से वाहनों की लाइन देखकर एम्बुलेंस वापस पलटकर दूसरे रास्ते से जाती दिखाई दी। ऐसे ही कई वाहन चालक भी बिना जोखिम लिए वहां से लौट रहे हैं। दूसरी ओर, उज्जैन रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग रही है।

बायपास टोल टैक्स नाके पर शुक्रवार जैसे हालात नहीं है, लेकिन वाहनों की कतारें दिख रही हैं।

बारिश की वजह से परेशान हुए वॉलिटियर्स इंदौर एबी रोड और बायपास टोल टैक्स नाके पर शुक्रवार जैसे हालात नहीं हैं। इसके आगे रास्ते भर थाना पुलिस, ट्रैफिक और होमगार्ड जवान हाथ में फ्लैग थामे सिटी बजाकर लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें किस ओर से जाना है। बड़े वाहनों को मुख्य रोड से गुजरने दिया जा रहा है, जबकि छोटे वाहन सर्विस रोड की ओर से मूव कर रहे हैं।

पूरे रास्ते भर किसी भी बड़े वाहन को खड़ा होने नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से 19 किमी तक के रास्ते में परेशानी नहीं है। रात को कुछ देर हुई बारिश के कारण टीम को भी वहां से हटना पड़ा। हालांकि, जैसे ही बारिश बंद हुई टीम फिर ट्रैफिक संभालने में जुट गई।

जाम देखकर मरीज ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते से ही लौट गई।

जाम देखकर मरीज ले जा रही एम्बुलेंस रास्ते से ही लौट गई।

एंबुलेंस चालकों में ऐसी है घबराहट रात 8 बजे अर्जुन बड़ौद के पास जब जाम जैसी स्थिति बनी तो बीच में फंसी एक एम्बुलेंस तुरंत रास्ता बनाकर मुड़ गई। इसमें एक मरीज था जिसे लेकर वह तुरंत रवाना हो गई। इसके पूर्व दोपहर को इसी मार्ग पर दो पक्षों में विवाद हो गया।

इस पर किसी ने पुलिस की बजाय एम्बुलेंस 108 के लिए फोन किया। इस पर रॉन्ग साइड से एम्बुलेंस आई तो भी वहां विवाद चल रहा था। एक पक्ष के लोग गुस्सा होकर एम्बुलेंस की ओर दौड़े तो घबराकर यह एम्बुलेंस भी तुरंत पलटकर रवाना हो गई।

लंबे जाम में घंटों लोग परेशान होते रहे।

लंबे जाम में घंटों लोग परेशान होते रहे।

अभी तो बनी है व्यवस्था, आगे क्या? सुबह 10 बजे से ड्यूटी पर लगे होमगार्ड कमलेश धाकड़ ने बताया कि डकाच्या के पास दिनभर जाम जैसी स्थिति नहीं बनी। यहां करीब 12 लोगों की टीम जुटी है।

पहले चार घंटे अब ढाई घंटे का सफर ट्रक ड्राइवर रामप्रसाद ने बताया कि रोजाना यहां से गुजरते हैं। जाम के कारण चार-पांच घंटे लग जाते हैं। आज व्यवस्था में सुधार है लेकिन फिर भी देवास पहुंचने तक ढाई घंटे लगेंगे। यही बात ट्रक ड्राइवर रमेश ने भी कही।

बस कंडक्टर सूरज तिवारी ने बताया कि रोज यहां घंटों जाम लगता है। शनिवार को डकाच्या तक उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन अर्जुन बड़ौद के पास फिर लंबी लाइन के कारण काफी देर तक रुकना पड़ा।

गांव के युवक भी ट्रैफिक व्यवस्था में जुटे डकाच्या के लखन पटेल की यहां चाय-नाश्ते की दुकान है। उनका कहना है कि अर्जुन बड़ौद के पास पुलिया के कारण कम जगह है। जहां दो वाहन निकालना चाहिए वहां चार गाड़ियां बढ़ने से परेशानी खड़ी हो जाती है। फिर भी अब काफी राहत है। पुलिस के साथ गांव के युवक भी सुबह से ट्रैफिक व्यवस्था में जुटे हैं।

अब तेजाजी नगर-देवगुराड़िया बायपास पर जाम राजेश गुर्जर ने बताया कि इंदौर-देवास रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट करने से इसका असर तेजाजी नगर-देवगुराड़िया, रालामंडल बायपास पर होने लगा है। वहां शनिवार शाम से काफी लंबा जाम लगा रहा।

वहां देवगुराड़िया के पास जो बैरिकेड्स लगाए गए हैं उसके कारण वहां अब अर्जुन बड़ोद जैसे हो गए हैं। सर्विस रोड और मेन रोड पर गैरेज के कारण ट्रक बाधक बन रहे हैं।

पूरे रास्ते बड़े वाहनों को किसी भी वजह से रूकने नहीं दिया जा रहा है।

पूरे रास्ते बड़े वाहनों को किसी भी वजह से रूकने नहीं दिया जा रहा है।

इंदौर-उज्जैन रोड पर लगने लगा जाम उधर, ट्रैफिक डायवर्ट करने का असर इंदौर-उज्जैन रोड पर पड़ा है। यहां ट्रैफिक का दबाव होने से यहां भी वाहनों की लाइनें लग रही है। टोल टैक्स नाके के आगे सांवेर, तराना आदि तक जाम का असर देखा गया।

सांवेर के प्रवीण भदानिया ने बताया-

QuoteImage

इंदौर-उज्जैन रोड पर तराना से सांवेर के आगे तक लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान कई बार बारिश भी हुई, इसके चलते डायवर्ट वाले पॉइंट पर कीचड़ हो गया। यहां दो पहिया वाहन फिसल रहे थे और बड़े वाहनों को भी चलने में परेशानी हो रही थी।

QuoteImage

यह खबर भी पढ़ें…

इंदौर-देवास रोड पर 32 घंटे का जाम, 3 मौतें

इंदौर-देवास रोड पर लगे जाम में फंसे तीन लोगों की जान चली गई।

इंदौर-देवास रोड पर लगे जाम में फंसे तीन लोगों की जान चली गई।

इंदौर-देवास रोड पर शुक्रवार को 32 घंटे का जाम लग गया। 8 किलोमीटर के इस जाम में 4 हजार गाड़ियां फंसीं थी। इस दौरान तीन लोगों इंदौर के कमल पांचाल, शुजालपुर के बलराम पटेल (55) और गारी पिपल्या गांव के संदीप पटेल (32) की मौत हो गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link