घोटाला करने पर सरपंच को हटाया, 22 जुलाई काे उपचुनाव: धूलकोट में 8 तक नामांकन जमा होंगे; जनपद सदस्य और खेरदा पंचायत में भी इलेक्शन – Khargone News

घोटाला करने पर सरपंच को हटाया, 22 जुलाई काे उपचुनाव:  धूलकोट में 8 तक नामांकन जमा होंगे; जनपद सदस्य और खेरदा पंचायत में भी इलेक्शन – Khargone News



खरगोन जिले की धूलकोट ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा निर्वाचन होगा। यह पंचायत जिले की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है, जिसकी आबादी लगभग 15 हजार है।

.

पूर्व सरपंच सालकराम किराड़े को वित्तीय अनियमिताओं के कारण पद से हटा दिया गया था।

जांच में पाया गया कि 15वें वित्त आयोग की राशि निकालने के बाद भी पशु हौज का निर्माण नहीं कराया गया। साथ ही चौखंड और हाबज्या फालियों में सीसी रोड का निर्माण भी नहीं हुआ। वर्तमान में उप सरपंच जयराम जाधव को पदभार सौंपा गया है।

उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार 1 जुलाई से नाम निर्देशन पत्र मिलना शुरू होंगे। उम्मीदवार 8 जुलाई दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा कर सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 जुलाई दोपहर 3 बजे है। मतदान 22 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी है। इसी चुनाव कार्यक्रम के तहत भगवानपुरा जनपद के वार्ड 9 में जनपद सदस्य और भीकनगांव जनपद की खेरदा पंचायत में भी सरपंच पद के लिए चुनाव होगा।



Source link