निवाड़ी जिले में न्यायालय के सामने स्थित एक चाय-नाश्ते की गुमटी में रविवार की रात चोरी हुई। चोर ताला तोड़कर दुकान में घुसे और सामान के साथ वह गुल्लक भी ले गए। वह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए गुल्लक में रोज पैसे रखता थ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची प
.
दुकान के मालिक मनोज कोरी रोजाना अपनी दुकान से कमाई कर 60 वर्षीय पिता लक्ष्मण कोरी के इलाज का खर्च जुटा रहे थे। वे प्रतिदिन 100 रुपए एक मिट्टी की गुल्लक में जमा कर रहे थे। चोरों ने दुकान से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा समेत करीब 15 हजार रुपए का सामान चुराया।
मनोज ने बताया कि गुल्लक में करीब 1500 से 2000 रुपए जमा थे। सुबह जब दुकान पहुंचे तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखा। दुकान के पीछे नाले में खाली गुल्लक मिली।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।