राजगढ़ में बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर: सिर में 8 लगे टांके, कुल्हे की हड्डी टूटी; दूध बेचने जाते समय हुआ हादसा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर:  सिर में 8 लगे टांके, कुल्हे की हड्डी टूटी; दूध बेचने जाते समय हुआ हादसा – rajgarh (MP) News



घायल बनेसिंह सेन(60) को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।

राजगढ़ में शनिवार रात दूध बेचने जा रहे 60 साल के बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में वो घायल हो गए। परिजन उन्हें खिलचीपुर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया।

.

घायल की पहचान बावड़ीखेड़ा गांव निवासी बनेसिंह सेन के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने उनके सिर में 8 टांके लगाए। एक्स-रे में कुल्हे की हड्डी फैक्चर की पुष्टि हुई।

दूध बेचने जाते समय हुआ हादसा घायल के भतीजे पवन सेन ने बताया कि चाचा शनिवार शाम को दूध लेकर गांव की डेरी जा रहे थे। इसी दौरान गांव के गिरिराज दांगी ने बाइक से टक्कर मार दी। बनेसिंह सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर और शरीर के ऊपरी हिस्से में चोटें आईं।

चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने पहले राजगढ़ रेफर किया। बेहतर इलाज के लिए वे रात करीब 11 बजे उन्हें इंदौर ले गए। परिजनों ने बाइक सवार गिरिराज दांगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link