13 महीने बाद जयपुर से मिली मंदसौर की नाबालिग: मई 2024 से थी लापता; पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत ढूंढा – Mandsaur News

13 महीने बाद जयपुर से मिली मंदसौर की नाबालिग:  मई 2024 से थी लापता; पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत ढूंढा – Mandsaur News



परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।

मंदसौर की नाहरगढ़ पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार रात 13 महीने से लापता नाबालिग लड़की को जयपुर से बरामद किया है।

.

घटना 21 मई 2024 की है। नाबालिग सुबह 10 बजे खाना खाने के बाद घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने आसपास तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।

अज्ञात व्यक्ति पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप परिजनों ने 17 साल 9 माह की नाबालिग को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस पर नाहरगढ़ थाने में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया।

‘तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाशा की’ नाहरगढ़ टीआई नाहरगढ़ प्रभात गौड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने एसओपी का पालन करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लड़की को तलाशा, जिसके बाद उसे जयपुर से बरामद कर लिया है। लड़की को ले जाने वाले व्यक्ति के संबंध में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।



Source link