MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन व ट्रफ लाइन के चलते बारिश का दौर जारी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सतना, सीधी और छतरपुर जैसे कई जिलों में बारिश हो रही है. सतना में तेज बारिश से घरों में पानी भर गया. वहीं, चित्रकूट में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, जिससे कई दुकानों में पानी भर गया. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान पन्ना में तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. साथ ही टीकमगढ़, छतरपुर, मंडला, सतना, कटनी, सागर, मऊगंज और जबलपुर में भी तेज बारिश का दौर देखा गया.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, सागर, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, शाजापुर, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, मैहर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, मंदसौर, नीमच, गुना, सिंगरौली, दमोह, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है.
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो ग्वालियर में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा टीकमगढ़/श्योपुर में 32 डिग्री, उमरिया में 30.4 डिग्री, शिवपुरी में 30.2 डिग्री और खंडवा में 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 17.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं खरगोन में 18.8 डिग्री, खंडवा/नरसिंहपुर में 20 डिग्री, राजगढ़ में 20.4 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 20.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 32.4 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री, भोपाल का 28.8 डिग्री, इंदौर का 28.4 डिग्री और उज्जैन का 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.