Last Updated:
South Africa vs Zimbabwe: दक्षिण अफ्रीका अपने जिस खिलाड़ी में जैक कैलिस की छवि देख रहा है, उसने सोमवार को 147 रन की पारी खेल अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया. वियान मुल्डर का यह दूसरा टेस्ट शतक है.
वियान मुल्डर ने करियर का दूसरा टेस्ट शतक बनाया.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका जिस खिलाड़ी में जैक कैलिस की छवि देख रहा है, उसने सोमवार को 147 रन की पारी खेल अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया. ऑलराउंडर वियान मुल्डर के शतक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत लगभग पक्की कर दी है. 27 साल के वियान मुल्डर का यह दूसरा टेस्ट शतक है.
पहली पारी में 167 रन की बढ़त लेने वाले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बैटिंग की. इस बार उसके लिए वियान मुल्डर ने शतक लगाया. वियान मुल्डर ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए यह पारी खेली. मुल्डर को दक्षिण अफ्रीका नंबर-3 बैटर के रूप में तैयार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी वियान ने तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी. साल 2021 में डेब्यू करने वाले वियान मुल्डर के करियर में यह छठा मौका था जब वे तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे हैं.
27 वर्षीय वियान मुल्डर का यह 20वां टेस्ट मैच है. उन्होंने इस मैच से पहले 19 टेस्ट में 22.21 की औसत और एक शतक की मदद से 622 रन बनाए थे. उन्होंने इसके अलावा 26.87 की औसत से 31 विकेट भी झटके हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें