Last Updated:
Indore Dancing Cop News: इंदौर के डांसिंग कॉप कहे जाने वाले ट्रैफिक पुलिस के रंजीत सिंह का जलवा द कपिल शर्मा शो पर दिखा. खास बात ये खुद कपिल शर्मा ने रंजीत सिंह को शो पर बुलाया था, जानें क्यों..
इंदौर ट्रैफिक पुलिस के फेमस ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है. ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर रंजीत सिंह हाल ही में लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए.

शनिवार को जब एपिसोड प्रसारित हुआ तो लोग उनको टीवी पर देखकर चौंक गए. इस दौरान शहरवासियों ने देखा कि कैसे डांसिंग कॉप न केवल दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर अनुभव दिया, बल्कि ट्रैफिक जागरूकता का भी मजबूत संदेश दिया.

शो के दौरान रंजीत सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियमों को पालन करवाने के लिए डांस को माध्यम बनाया. पहले रेड लाइट पर कोई रुकता नहीं था, अब लोग ग्रीन लाइट होने के बाद भी मेरा डांस देखने के लिए रुक जाते हैं.

रंजीत ने मुस्कुराते हुए कहा, शो में मौजूद दर्शकों और कलाकारों ने भी उनके जज्बे की खूब सराहना की. रंजीत ने बताया कि उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो खुद भी पुलिस फोर्स में थे.

खास बात ये कि कपिल शर्मा ने खुद रंजीत सिंह को फोन कर शो में आने का न्योता दिया था. उनके आने-जाने का टिकट और होटल में रुकने की पूरी व्यवस्था करवाई थी. रंजीत ने शो में कपिल से एक वादा भी लिया कि वे अपने मंच के ज़रिए ट्रैफिक अवेयरनेस को बढ़ावा देंगे.

रंजीत सिंह की 17 वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण का यह फल है कि आज वे न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणा बन चुके हैं. कपिल शर्मा शो पर रंजीत कई बॉलीवुड स्टार जैसे अनुपम खेर, अनुराग कश्यप, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह आदि से मुलाकात हुई.