परिजन ने बच्चा बदलने की आशंका जताई: नवजात को बेटी की जगह बेटा लिखा, MTH में हंगामा – Indore News

परिजन ने बच्चा बदलने की आशंका जताई:  नवजात को बेटी की जगह बेटा लिखा, MTH में हंगामा – Indore News



एमटीएच अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल स्टाफ ने दस्तावेजों में नवजात को बेटी की जगह बेटा लिख दिया। इससे स्वजन को नवजात बदलने की आशंका हुई। उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। स्टाफ ने समझाने की कोशिश की, लेकिन स्वजन अस्पताल अध

.

शुभम नगर निवासी बलवीर चौहान ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे पत्नी सावित्री का प्रसव हुआ। स्टाफ ने बाहर आकर नवजात को गोद में दिया। उन्होंने देखा कि बच्ची है। कुछ देर बाद जो दस्तावेज मिले, उसमें नवजात को बालक बताया गया। वजन 2.1 किलो लिखा था।

इससे उन्हें शक हुआ कि नवजात बदल दिया है। उन्होंने शिकायत की, तब दूसरा दस्तावेज मिला, उसमें वजन 3 किलो और बालिका लिखा था। इससे संदेह और गहरा गया। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने दो घंटे के सीसीटीवी फुटेज दिखाए। इससे स्पष्ट हुआ कि नवजात नहीं बदला गया है।



Source link