बुरहानपुर में शिक्षकों का ई-अटेंडेंस के खिलाफ विरोध: अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा; कहा- चोर नहीं हैं, ईमानदारी से काम कर रहे – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में शिक्षकों का ई-अटेंडेंस के खिलाफ विरोध:  अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा; कहा- चोर नहीं हैं, ईमानदारी से काम कर रहे – Burhanpur (MP) News


प्रदेश में 1 जुलाई से लागू हो रही मोबाइल आधारित ई-अटेंडेंस व्यवस्था का विरोध तेज हो गया है। सोमवार शाम 5 बजे बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। राज्य शिक्षक संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौं

.

बुरहानपुर में राज्य अध्यापक संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शालिकराम चौधरी ने कहा कि ई-अटेंडेंस निजीकरण की दिशा में एक कदम है। इससे पहले भी तत्कालीन संभागायुक्त संजय दुबे ने कोटवार से हाजिरी लगवाने की कोशिश की थी, तब भी इसका विरोध हुआ था। शिक्षक चोर नहीं हैं, ईमानदारी से काम कर रहे हैं।

अपर कलेक्टर सपना जैन को ज्ञापन सौंपा।

चौधरी ने कहा कि यदि कोई शिक्षक लापरवाह है तो उस पर कार्रवाई करें, लेकिन सभी को शक की नजर से देखना गलत है। हमने बेहतर रिजल्ट दिए हैं, फिर भी ऐसी व्यवस्था क्यों? सरकार थंप इम्प्रेशन जैसी वैकल्पिक व्यवस्था लागू कर सकती है।

शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि यह आदेश वापस नहीं लिया गया, तो आगे प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों ने परिसर में लंबे समय तक नारेबाजी की। बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।



Source link