VIDEO:दूसरे टेस्ट से पहले बर्मिंघम में फैंस टीम से निराश क्यों है बड़ी वजह जानिए

VIDEO:दूसरे टेस्ट से पहले  बर्मिंघम में फैंस टीम से निराश क्यों है बड़ी वजह जानिए


बर्मिंघम. पहला टेस्ट में टीम इंडिया को जो हार मिली और जिस तरह से खिलाड़ियों ने औसत से खराब प्रदर्शन किया उससे भारतीय फैंस में खासी मायूसी है. टीम इंडिया बर्मिंघम में होटल हयात में रुकी है जिसके सामने एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है.रविवार को टीम के लिए रेस्ट डे था जिसकी वजह से ज्यादातर क्रिकेटर आज लंच पर गए और कुछ खिलाड़ियों ने शॉपिंग करेक अपना समय बिताया.



Source link