नई दिल्ली. 2 जुलाई 2025 को भारतीय टीम ऐजबेस्टन के मैदान पर एक अदद जीत की कोशिश करती नजर आएगी. 1967 से 2022 तक में भारतीय टीम सिर्फ इस मैदान पर 1 टेस्ट जीत पाई है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड ने अब तक कुल 56 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 30 में जीत, 11 में हार मिली है जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं भारत इस मैदान पर आठ टेस्ट खेला है और उसे अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. आठ में से भारत को सात में हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत के लिए यह मैदान अभी तक एक अभेद्य किला बना हुआ है. इसमें से भी सात में से तीन में भारत को पारी की हार मिली है. ऐजबेस्टन में भारतीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह पिच और परिस्थिति के हिसाब से सहीं प्लेइंग ऐलेवन ना चुन पाना . एक बार फिर प्लेइंग ऐलेवन को लेकर भारतीय खेमें में बहुत उथल पुथल चल रही है.