अगले दो-तीन दिनों तक जिले में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
अशोकनगर में मंगलवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुबह 7 बजे से साढ़े 9 बजे तक कई इलाकों में रिमझिम से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई। जिला मुख्यालय पर डेढ़ घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। बीते दिन चंदेरी क्षेत्र में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
.
जिले में अब तक कुल 325 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। क्षेत्रवार बारिश का आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा मुंगावली क्षेत्र में 473 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जहां सामान्य कोटा 800 मिलीमीटर का है। चंदेरी में 334 मिलीमीटर, अशोकनगर में 251 मिलीमीटर और ईसागढ़ में 242 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 192 मिमी ज्यादा है।
दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक जिले में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। जून महीने के अंतिम दिनों में बारिश का यह आंकड़ा पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को पार कर गया है।