तलावली चांदा, सिंगापुर टाउनशिप के रहवासियों ने किया प्रदर्शन।
इंदौर के तलावली चंदा, सिंगापुर टाउनशिप और आसपास की कॉलोनियों के रहवासी रोजाना जाम और बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। रहवासी हाथों में तख्तियां लिए थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। प्र
.
रहवासियों का कहना है कि वे एक साल से ज्यादा समय से वे इन समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। तलावली क्षेत्र की कॉलोनियों के लोग रोज इस परेशानी से गुजरते हैं। सबसे बड़ी समस्या खराब रोड और रोज पंचवटी से सिंगापुर टॉउन शिप तक लगने वाला जाम है।
यहां से गुजरने में एक से डेढ़ घंटा निकल ही जाता है। अगर किसी को इमरजेंसी में हॉस्पिटल जाना हो या ऑफिस, तो पहुंचना मुश्किल हो जाता है। दोनों तरफ ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी आया था, अगर वह बन जाता तो आधी समस्या खत्म हो जाती। अभी तक कोई काम हुआ और न कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि मौके पर आया।
रहवासी धर्मेंद्र पांडे, संजय सोनवने, मनीष व अन्य बताया कि ये समस्याएं आसपास के गांवों की भी है। मांगलिया रोड जब से प्रस्तावित हुआ तब से वह अस्थाई रूप से बंद पड़ा है। उसका सारा ट्रैफिक अब इंदौर से सांवेर रोड पर आ गया है, जो पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती है।
रहवासियों द्वारा पिछले काफी समय से संकरे मार्ग को 60 फीट चौड़ा करने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक किसी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की लेकिन उन्होंने उनकी बात को सुना अनसुना कर दिया। संकरा मार्ग होने के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशान होना पड़ रहा है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।