परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड किया था।
देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोपघट्टा गांव में आदिवासी परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 2 आरोपी फरार हैं। मृतकों के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिल
.
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के बेटे ने कुछ महीने पहले एक युवती को भगाया था। इसी बात को लेकर समाज के कुछ लोग परिवार पर लगातार दबाव बना रहे थे। परिवार को सार्वजनिक रूप से अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा था। इससे परेशान होकर पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था।
पांच गिरफ्तार, दो अब भी फरार पुलिस ने ममताबाई (रामपुरा निवासी), अनिता और भोलू मौर्य (सोबल्यापुरा निवासी), भेरुसिंह डोडवे (झाड़कापुरा देवनलिया निवासी) और नरसिंह (सोबल्यापुरा निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है। रुकमाबाई और रेवसिंह अभी फरार हैं
बयानों के आधार पर दर्ज हुआ केस मृतकों के मृत्यु पूर्व बयान और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और सामाजिक प्रताड़ना से जुड़े प्रावधानों में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।