परिजनों से बोला- 2035 तक अमीर बनकर लौटूंगा: घर पर बिना बताए निकला नाबालिग; पुलिस ने भोपाल से ढूंढा, दसवीं में आई थी सप्लीमेंट्री – Guna News

परिजनों से बोला- 2035 तक अमीर बनकर लौटूंगा:  घर पर बिना बताए निकला नाबालिग; पुलिस ने भोपाल से ढूंढा, दसवीं में आई थी सप्लीमेंट्री – Guna News



बीनागंज पुलिस ने नाबालिग को भोपाल से बरामद कर लिया है।

गुना के बीनागंज इलाके से लापता हुए एक नाबालिग को पुलिस ने 18 घंटे के भीतर भोपाल से बरामद कर लिया। दसवीं कक्षा में एक विषय में सप्लीमेंट्री आने से दुखी छात्र ने घर छोड़ने से पहले परिजनों से कहा था कि वह 2035 में अमीर बनकर लौटेगा। इसके बाद वह घर से बिन

.

सीसीटीवी से मिला सुराग

बीनागंज चौकी प्रभारी अजय प्रतापसिंह ने बताया कि 26-27 जून की रात लापता हुए 15 वर्षीय छात्र की शिकायत अगले दिन दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज में छात्र भोपाल जाने वाली बस में दिखा। इसके बाद बस चालकों से पूछताछ और साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन भोपाल के नादरा बस स्टैंड से मिली।

सप्लीमेंट्री से था परेशान

पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि दसवीं में एक विषय में सप्लीमेंट्री आने से वह दुखी था। घर छोड़ने से पहले परिजनों से कहा था कि वह 2035 में अमीर बनकर लौटेगा। इसके बाद वह घर से बिना बताए निकल गया था। वह भोपाल गया और बस स्टैंड पर ही रुका रहा। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर परिवार को सौंप दिया है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में लापता और अपहृत नाबालिगों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नाबालिग को बरामद किया गया।



Source link