महाकाल मंदिर क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम पहुंची: रेस्टोरेंट चेक कर पनीर के नमूने लिए, एक दिन पुराना चावल मिला, नोटिस जारी – Ujjain News

महाकाल मंदिर क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम पहुंची:  रेस्टोरेंट चेक कर पनीर के नमूने लिए, एक दिन पुराना चावल मिला, नोटिस जारी – Ujjain News


उज्जैन में मंगलवार दोपहर को खाद्य विभाग की टीम ने महाकाल मंदिर के आसपास क्षेत्रों में रेस्टोरेंट से खाद्य पदार्थ की चेकिंग करते हुए नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल लेब भेजे हैं। टीम को जांच में भारी गड़बड़ी मिली है।

.

श्रावण माह की शुरुआत होने से पहले खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। उन्होंने देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को हाइजेनिक भोजन मिले इसके लिए खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा और बीएस देवलिया की टीम ने सबसे पहले महाकाल घाटी स्थित स्वागत भोजनालय और फिर कुल्चा लाल पराठा दास के यहां चेकिंग की।

पनीर जब्त कर लैब भेजा गया टीम को स्वागत भोजनालय पर गंदगी मिली और वहां रखे पनीर के चेक करने पर उसमें खराबी दिखने पर अधिकारियों की टीम ने पनीर को जब्त कर उसे भोपाल स्थित लैब में भिजवाने के लिए अपने साथ ले गए। यहां के बाद टीम कुल्चा लाल पराठा दास पर पहुंची। यहां पर एक दिन पुराना चावल फ्रीज में मिला जो कि पत्थर बन चुका था। इस पर भी टीम आने संचालक को समझाइश दी।

खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया-

श्रावण माह की शुरुआत होने वाली है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान भक्त यहां संचालित होने वाले रेस्टोरेंट पर भी जाएंगे। उन्हें हाइजेनिक फूड मिले संचालक रेस्टोरेंट में सफाई रखे। जिससे भक्तों को खाना शुद्ध मिले इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। पनीर के सैंपल लेकर जांच की जाएगी। साथ ही दोनों रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी कर रहे हैं।

QuoteImage



Source link