मोहम्मद शमी को बेटी-पत्नी को देने होंगे 4 लाख महीने, 7 साल पहले से लागू होगा फैसला, हाईकोर्ट ने दिया झटका

मोहम्मद शमी को बेटी-पत्नी को देने होंगे 4 लाख महीने, 7 साल पहले से लागू होगा फैसला, हाईकोर्ट ने दिया झटका


Last Updated:

Mohammed Shami Hasin Jahan alimony: मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के मेंटीनेंस के लिए हर महीने 4 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है.

मोहम्मद शमी को मेंटीनेंस के तौर पर 4 लाख रुपए देने होंगे.

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद शमी को हाईकोर्ट से झटका.
  • मेंटीनेंस के लिए देने होंगे 4 लाख रुपए महीने.
  • 7 साल पहले से लागू होगा फैसला.

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने एक बार फिर एलिमनी देने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के मेंटीनेंस के लिए हर महीने 4 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है. पत्नी को 1 लाख 50 हजार और बेटी को 2 लाख 50 हजार प्रति माह खर्चा देने होंगे.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां आपसी विवाद के बाद कई साल से अलग रह रहे हैं. बेटी आयरा अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है. हसीन जहां क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर मेंटीनेंस के लिए जरूरी पैसे नहीं देने का आरोप लगाती रही हैं. वे इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ती रही हैं. हसीन जहां की याचिका पर ही जस्टिस अजय मुखर्जी ने मोहम्मद शमी को एलिमनी देने का आदेश दिया है.

हसीन जहां ने सात साल पहले याचिका दायर कर 7 लाख रुपए महीने की मांग की थी. तब उनकी याचिका निचली अदालत ने यह कहकर खारिज कर दी गई थी कि वे मॉडलिंग से कमाई करती हैं. हसीन जहां ने इसके बाद अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखी. इस पर अलीपुर कोर्ट ने मोहम्दद शमी को अपनी पत्नी और बेटी को 80 हजार रुपए महीने की एलिमनी देने का आदेश दिया था. बाद में डिस्ट्रिक्ट जज ने इस राशि को बढ़ाकर 50 हजार महीने हसीन जहां और 80 हजार रुपए बेटी को देने का आदेश दिया था.

हसीन जहां ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. उन्होंने 1.30 लाख रुपए (80,000 + 50,000) महीने की बजाय 6.50 लाख रुपए महीने मेंटीनेंस की मांग की. हाईकोर्ट ने इसके बाद शमी को आदेश दिया कि वे मेंटीनेंस के तौर पर 4 लाख रुपए महीने दें.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

शमी को बेटी-पत्नी को देने होंगे 4 लाख महीने, 7 साल पहले से लागू होगा फैसला



Source link