सरप्राइज है, बाहर आओ…, बचपन की सहेली ने किया कुछ ऐसा, चीखने लगी लड़की

सरप्राइज है, बाहर आओ…, बचपन की सहेली ने किया कुछ ऐसा, चीखने लगी लड़की


Last Updated:

Jabalpur News: जबलपुर में 22 साल की युवती पर उसकी सहेली ने ही एसिड अटैक कर दिया. आरोपी युवती ने जलन के कारण सरप्राइज देने के बहाने पीड़िता को घर से बाहर बुलाया. फिर चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

जबलपुर में युवती पर एसिड अटैक.

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ी वारदता
  • बचपन की सहेली ने युवती पर फेंका एसिड
  • युवती बुरी तरह झुलसी, अस्पताल में भर्ती

जबलपुर. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 22 साल की युवती पर उसकी ही सहेली ने सरप्राइज देने के बहाने घर से पहले बाहर बुलाया. फिर चेहरे पर एसिड फेंक दिया. तेजाब की वजह से युवती का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है. पीड़ित युवती को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बहरहाल पुलिस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सहेली की तरक्की से जलन आरोपी युवती को काफी जलन थी. एसिड अटैक में बुरी तरह झुलसी युवती का फिलहाल इलाज किया जा रहा है.

21 साल की श्रद्धा और 22 साल की इशिका, पिछले 10 साल से दोनों पक्की सहेलियां है. दोनों साथ में पढ़ी, खेली, हर सुख-दुख में साथ रही, लेकिन कहते हैं ना कि जब दोस्ती में जलन और ईर्ष्या की भावना आ जाए तो 10 साल की पक्की दोस्ती भी दुश्मनी बनने में देर नहीं लगती.

सरप्राइज देने के बहाने बुलाया
सरप्राइज देने के बहाने घर से बाहर बुलाकर दुश्मन बना दोस्त जब घाव देता है उसका दर्द सहा नहीं जा सकता. ऐसा ही हुआ जबलपुर की श्रद्धा दास के साथ. श्रद्धा के पिता अच्छी जॉब में थे तो उसे सभी सुख सुविधाएं मिलती थी. स्टेटस सिंबल माना जाने वाला आईफोन भी श्रद्धा के पास था और घूमने फिरने के लिए अच्छी कार भी. उधर इशिका के हालात उलट थे. पिता की नौकरी नहीं होने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. आईफोन और कार होना तो दूर की बात थी. फिर भी श्रद्धा और इशिका की दोस्ती बरकरार थी, लेकिन इस दोस्ती में जलन का जहर तब घुल गया जब एक साल पहले श्रद्धा की जॉब लग गई.
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी अपने साथ ये खास चीज लेकर गए थे शिलांग, भाई विपिन ने बताया सोनम के पास थे कितने लाख के गहने

इशिका उससे जलने लगी. बात-बात पर उससे विवाद करने लगी. श्रद्धा ने जब इशिका से दूरी बनानी शुरु कर दी तो इशिका को मानों आग लग गई. फिर हुआ वो जिसकी उम्मीद एक दोस्त से कतई नहीं की जा सकती. इशिका ने श्रद्धा के घर पहुंचकर उसे 2 मिनट मिलने के लिए बाहर बुलाया. मां के मना करने पर भी जैसे ही श्रद्धा बाहर निकली वैसे ही इशिका ने अपने पास रखा एसिड श्रद्धा के चेहरे पर फेंक दिया. दर्द से चीखी श्रद्धा की आवाज मां ने सुनी तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गंभीर हालत में श्रद्धा का इलाज जारी है.

बताया जाता है कि श्रद्धा और इशिका में पिछले 10 सालों से गहरी दोस्ती थी, लेकिन श्रद्धा की इशिता साहू से पिछले 6 महीने से बात नहीं हो रही थी. 2 महीने पहले श्रद्धा ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद इशिता की मां ने श्रद्धा को फोन कर उससे बात करने को कहा, लेकिन श्रद्धा ने पढ़ने की बात कहकर बाद में बात करने की बात कही थी. रविवार रात इशिता, श्रद्धा के घर पहुंची और गेट पर आवाज लगाई. श्रद्धा ने अंदर से ही कहा, ‘मेरा कल एग्जाम है, मैं नहीं आ सकती. इस पर इशिता ने कहा, ‘तुम्हारे लिए सरप्राइज है. 2 मिनट के लिए बाहर आ जाओ. बाहर आकर दोनों में थोड़ी बातचीत हुई. जैसे ही श्रद्धा वापस घर के अंदर आने लगी, तभी इशिता ने उस पर एसिड फेंक दिया. श्रद्धा की चीखने की आवाज आई तो उसकी मां दौड़कर बाहर आईं. देखा तो श्रद्धा के कपड़े जल चुके थे.

श्रद्धा ने बताया कि शरीर में जलन हो रही है. मां उसे तुरंत बाथरूम में ले गई. उस पर पानी डाला. फिर गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना में आरोपी इशिता के मां के भी शामिल होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. इधर एसिड अटैक की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी इशिका को गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सरप्राइज है, बाहर आओ…, बचपन की सहेली ने किया कुछ ऐसा, चीखने लगी लड़की



Source link