स्कूल-आंगनबाड़ी के पास अवैध शराब बिक्री,ग्रामीणों ने की शिकायत: कटनी के हदराटा में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, कलेक्टर से शिकायत – Katni News

स्कूल-आंगनबाड़ी के पास अवैध शराब बिक्री,ग्रामीणों ने की शिकायत:  कटनी के हदराटा में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, कलेक्टर से शिकायत – Katni News



कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के हदराटा गांव में मिडिल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के पास अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की।

.

ग्रामीण रमाकांत शर्मा ने बताया कि स्कूल और आंगनबाड़ी के पास अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इसके साथ मांस-मछली की बिक्री भी हो रही है। इससे बच्चों के भविष्य और गांव के युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने खितौली चौकी और बरही थाने में कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत करने के बाद अवैध शराब की बिक्री और बढ़ गई है।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जनसुनवाई में स्वयं उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जमीनी विवाद, सड़क-नाली निर्माण और बिजली से जुड़ी शिकायतें भी सामने आईं। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



Source link