GK: भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-गाय या बाघ, क्‍यों किया गया चुनाव?

GK: भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-गाय या बाघ, क्‍यों किया गया चुनाव?


Last Updated:

General Knowledge, GK Quiz: भारत के राष्‍ट्रीय पशु को लेकर अक्‍सर सवाल पूछे जाते हैं.तमाम लोग इसको लेकर असमंजस में भी रहते हैं.ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि भारत का राष्‍ट्रीय पशु क्‍या है और इसे क्‍यों चुना गय…और पढ़ें

India’s national animal, general knowledge: क्‍या है भारत का राष्‍ट्रीय पशु?

हाइलाइट्स

  • पहले भारत का राष्‍ट्रीय पशु शेर था.
  • 1973 में भारत सरकार ने बाघ को राष्‍ट्रीय पशु घोषित किया.
  • देश में 27 बाघ अभयारण्य बनाए गए.

General Knowledge, GK Quiz: भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ (पैंथेरा टाइग्रिस)है. इसे रॉयल बंगाल टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. यह एक शक्तिशाली और आकर्षक जानवर है,जिसके पीले-नारंगी रंग की खाल पर काली धारियां होती हैं. बाघ की सुंदरता, ताकत और फुर्ती ने इसे भारत का राष्ट्रीय पशु बनने का गौरव दिलाया है.

India’s National Animal: पहले राष्ट्रीय पशु क्‍या था?

1972 तक भारत का राष्ट्रीय पशु शेर था,लेकिन 1973 में भारत सरकार ने इसे बदलकर बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया. इसका कारण था बाघ की घटती आबादी और इसे संरक्षण देने की जरूरत.

The Royal Bengal tiger: बाघ को राष्ट्रीय पशु क्यों चुना गया?

बाघ को राष्ट्रीय पशु चुनने के पीछे कई कारण थे-

20वीं सदी में बाघों की संख्या भारत में तेजी से कम हो रही थी. शिकार और जंगल कटाई के कारण ये विलुप्त होने की कगार पर थे. बाघ को राष्ट्रीय पशु बनाकर इसके संरक्षण को प्राथमिकता दी गई.बाघ अपनी ताकत, फुर्ती और सुंदरता के लिए जाना जाता है. यह भारत की समृद्ध जैव-विविधता और जंगली विरासत का प्रतीक है.रॉयल बंगाल टाइगर भारत के ज्यादातर हिस्सों (उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र को छोड़कर) और पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, भूटान और बांग्लादेश में पाया जाता है.यह भारत की प्राकृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

1973 में प्रोजेक्ट टाइगर का शुभारंभ

1973 में भारत सरकार ने प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया, जिसका उद्देश्य बाघों के संरक्षण और उनके आवास की रक्षा करना था. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से इसकी शुरुआत हुई. बाघ को राष्ट्रीय पशु बनाना इस अभियान का हिस्सा था.1973 में शुरू हुए प्रोजेक्ट टाइगर के तहत देश में 27 बाघ अभयारण्य बनाए गए, जो 37,761 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करते हैं. इस पहल ने बाघों की घटती संख्या को नियंत्रित करने में मदद की और उनके आवास को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया. आज भारत में विश्व के लगभग 70% बाघ पाए जाते हैं, जो इस प्रोजेक्ट की सफलता को दर्शाता है.

GK: बिना पानी तड़पकर मर गए युवक-युवती, कितने दिनों तक जिंदा रह सकता है इंसान?
17 साल की उम्र में देखा सपना, लाई नंबर 1 रैंक, एक झटके में पहुंची AIIMS

गाय को क्यों नहीं चुना गया?

हालांकि गाय भारत में सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन राष्ट्रीय पशु के रूप में बाघ को चुनने का कारण जैव-विविधता और संरक्षण से जुड़ा था. गाय एक पालतू जानवर है, जबकि बाघ जंगली जानवर है और भारत के जंगलों की शान है. बाघ को चुनकर सरकार ने वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संतुलन पर जोर दिया.बाघ न केवल भारत का राष्ट्रीय पशु है, बल्कि यह देश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है.प्रोजेक्ट टाइगर जैसे प्रयासों ने बाघों की संख्या बढ़ाने में मदद की है और यह भारत के संरक्षण प्रयासों का एक शानदार उदाहरण है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

homecareer

GK: भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-गाय या बाघ, क्‍यों किया गया चुनाव?



Source link