Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, जून में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. अब जुलाई में भी खूब बारिश के आसार हैं. वहीं, पीले मेंढक दिखने से पूर्वानुमान पुष्ट माना जा रहा है.
बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के बाद अब मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर जिले के कई स्थानों में 24 घंटे में वज्रपात के साथ बारिश होगी. जहां किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम तीन दिनों तक एक्टिव रहेगा. जिसका असर जबलपुर में भी दिखाई देगा. हालांकि, जबलपुर शहर में अभी हल्की वर्षा का दौर जारी है.

शहर में हो रही वर्षा के कारण टेंपरेचर में भी जमकर गिरावट आई है. जहां अधिकतम तापमान 6 डिग्री गिरकर 27.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री नीचे गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 5.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जहां जिले में मानसून सीजन में अब तक 214.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. जो करीब साढे आठ इंच है. हालांकि, जबलपुर में जून का कोटा कंप्लीट हो चुका है.

मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरीके से जबलपुर में बारिश हो रही है. यह बारिश आम नागरिकों के साथ ही खेतों के लिए भी फायदेमंद है. क्योंकि जबलपुर में रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है.

शहर में हो रही बारिश के कारण जबलपुर क्षेत्र के कई इलाकों में पीले मेंढक भी देखे गए हैं. माना जाता है पीले मेंढक जिले में अच्छी बारिश का संकेत होते हैं.

जबलपुर में बीते एक सप्ताह से कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज हो रही बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. नर्मदा नदी में पावर जेनरेशन के बाद बांध से प्रति सेकंड 188 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी आ रहा है.