NH-43 पर हादसा, FCI कर्मचारी की मौत: गोदाम से घर आ रहे थे, गिट्टी-मलबे में टकराई बाइक – Umaria News

NH-43 पर हादसा, FCI कर्मचारी की मौत:  गोदाम से घर आ रहे थे, गिट्टी-मलबे में टकराई बाइक – Umaria News



उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर एक दुर्घटना में एफसीआई कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान पथरहठा निवासी 38 वर्षीय संजय सोनी के रूप में हुई है।

.

घटना देवरा के पास हुई, जहां सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था। संजय सोनी एफसीआई गोदाम बिसहनी से अपने घर लौट रहे थे। मरम्मत वाले हिस्से में रखे गिट्टी और मलबे में उनकी बाइक (MP 54 M 5311) अनियंत्रित होकर टकरा गई।

सोमवार रात को परिजनों को घटना की सूचना मिली। चंदिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। संजय का अंतिम संस्कार उनके गांव पथरहठा में किया गया।

NH-43 के विभिन्न हिस्सों में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण सड़क की खुदाई की गई है। इन क्षेत्रों में एक ही तरफ से वाहनों का आवागमन होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।



Source link